कैमूर: एक महिला के तीन माह की बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की लेकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के मोहनिया से एक खबर आ रही है जहा कल बुधवार की शाम चांदनी चौक स्थित एक दुकान पर समोसा खाकर हाथ धोने के क्रम में एक महिला के तीन माह की बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की लेकर फरार हो गई। गायब बच्ची की पहचान भभुआ थाना अंतर्गत दरौली गांव निवासी निरहू मुसहर की 3 माह की पुत्री शिवानी के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में गायब बच्ची की मां बदामी देवी ने पुलिस को बताया कि कल मैं भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर अपने मां-बाप से भेंट करने के लिए आई हुई थी जो किसी ट्रेन से पंजाब जा रहे थे उनसे भेंट कर अपने घर जाने के लिए चांदनी चौक पर पहुंची जहां बगल के एक दुकान में समोसा खा कर हाथ धोने के दौरान मैंने अपनी बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक अनजान लड़की को धरा दिया मैं हाथ धोकर दुकानदार को पैसा दे ही रही थी इतने में वह मेरे बच्ची को लेकर भाग गई मैंने मोहनिया थाने में आकर आवेदन दिया है और अपनी बच्ची की बरामदगी की गुहार लगाई है।

कैमूर: एक महिला के तीन माह की बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की लेकर हुआ फरार 2इस संबंध में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मोहनिया थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास एक भभुआ थाना अंतर्गत दरौली गांव की रहने वाली महिला बदामी देवी पति निरहू मुसहर वहां दुकान में समोसा खा रही थी, समोसा खाने के क्रम में हाथ धोने के लिए वह अपनी बच्ची को किसी अनजान लड़की को पकड़ा दी उस बच्ची का उम्र मात्र 3 माह है, जिस अनजान लड़की को वह पकड़ाई थी बच्ची को उसके द्वारा बच्ची को लेकर भाग गई।

कैमूर: एक महिला के तीन माह की बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की लेकर हुआ फरार 3यह घटना कल शाम की है। लगभग 5:00 बजे के आसपास सूचना मिली थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है जिसमें एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में बच्ची को ले जाते दिखाई दे रही है। अभी रूट लाइन देखा जा रहा है कि वह किस तरफ गई है। कुछ सस्पेक्ट पर भी पूछताछ किया जा रहा है, लेकिन अभी बच्ची के बारे में कुछ भी पता नही चल सका है।

Share This Article