मृतक की पहचान बेगुसराय जिले के बछवाड़ा थाने के कादराबाद निवासी कारूलाल चौरसिया 23 वर्ष के रुप में हुई। वहीं जख्मी में बेगुसराय जिले के मंसूरचक थाने के नवटोल निवासी संजीव कुमार व वैशाली जिले के पीपराहा के योगेंद्र सिंह के पुत्र ठेला चालक चंदन सिंह के रुप में किया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के एनएच 28 के चांदचौर आजाद चौक के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इसके बाद बाइक के पीछे आ रही एक केला लदा ठेला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
जबकि बाइक दुसरा युवक व ठेला चालक जख्मी बताया गया है। मृतक की पहचान बेगुसराय जिले के बछवाड़ा थाने के कादराबाद निवासी कारूलाल चौरसिया (23) के रुप में हुई। वहीं जख्मी में बेगुसराय जिले के मंसूरचक थाने के नवटोल निवासी संजीव कुमार व वैशाली जिले के पीपराहा के योगेंद्र सिंह के पुत्र ठेला चालक चंदन सिंह के रुप में बताया गया है। बताया गया है कि युवक अपने घर से समस्तीपुर जाने को निकला था। उसके पीछे केला लदा ठेला भी आ रहा था। दोनों दलसिंहसराय से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे।
इसी बीच चांदचौर आजाद चौक के समीप मुसरीघरारी की ओर से आ रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दिया। बाद में बाइक के पीछे पीछे आ रहे ठेला चालक ने भी अपना नियंत्रण खो दिया। इससे वह भी सड़क पर पलट गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दूसरा युवक व ठेला चालक जख्मी हो गया। जबकि पिकअप चालक वाहन छोड़ भागने में सफल हो गया। आनन फानन में लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है।
बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सड़क पर आवागमन ठप हो गया। सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।
समस्तीपुर संबाददाता अनील चौधरी की रिपोर्ट