होमगार्ड पुलिस की तीन राइफल, 90 कारतूस की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया बिहार पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर यह लाइन आपने कई बार देखा और सुना होगा। जिसके बाद आमलोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर सबसे पहले पुलिस प्रसाशन को शिकायत दर्ज कराई जाती है।
लेकिन, मामला उस समय काफी रोचक हो जाता है जब दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाली पुलिस से ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जाए। दरअसल, खगड़िया जिले के अलौली अंचल में पोस्टेड होमगार्ड के रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां बीते रात जवानों के कमरे से 03 राइफल, 90 कारतूस की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि, आखिर दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले के घर किसने सेंधमारी की है।
खगड़िया होमगार्ड के कमांडेंट अनुज कुमार ने राइफल चोरी की पुष्टि की है। अलौली अंचल कार्यालय की सुरक्षा में राइफल धारी होमगार्ड जवान नियुक्त थे वहीं पर उनके रहने की भी व्यवस्था था उनके कमरे से हथियार की चोरी हुई है। अलौली पुलिस द्वारा घटना की छानबीन और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर डीएसपी पहुंचे हैं। घटना का उद्भेदन और राइफल बरामद हेतु उनके नेतृत्व में संदिग्धों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।
खगड़िया संबाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट