रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा गांव मे गैर मजरूआ जमीन पर दाबे को लेकर दो पक्षो के बीच खुनी संघर्ष की घटना सामने आई है। इस मामले मे एक पक्ष के दो से तीन लोगो की गंभीर चोटे आई है। इस घटना मे घायल एक व्यक्ति का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे कराया गया।
आरोप है की पडोसी द्वारा रजिस्ट्री जमीन से अधिकार हिस्से मे घर का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे घायल पक्ष के द्वारा रोक दिया गया। बाद मे सरपंच की मौजूदगी मे जमीन की नापी कराई गई। जिसके बाद एक कट्ठा नौ धूर जमीन को अलग कर उसी जमीन पर घर बनाने की बात कहकर वापस हो गए। लेकिन दुसरे पक्ष के लोग जमीन के पास ही गैरमजरुआ पर अपना दाबा करने लगा।
आरोप है की जिसके बाद दुसरे पक्ष के लोग अचानक से लोहे के रॉड से हमला कर दिया वही उसके साथ के अन्य लोग ईट पत्थर से हमला कर दिया। जिससे दुसरे पक्ष के कई लोगो को गंभीर चोटे आई है। घायल की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा वार्ड नंबर गयारह के रहने वाले स्वर्गीय भाजो सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप मे हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क