बेगूसराय जिला के नावकोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत चमारडीहा के पास की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बजाज कलेक्शन मैनेजर के संदिग्ध मौत हो गई । इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के चमारडीहा के पास की है। मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के रहने वाले जनार्दन प्रसाद सिंह का पुत्र अनमोल भारती के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि मृतक अनमोल भारती बजाज फाइनेंस में कनेक्शन पद पर कार्यरत थे।
मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया है कि बीती रात बेगूसराय से मोटरसाइकिल पर सवार होकर तकरीबन 5 लाख से अधिक रुपया लेकर अपने घर लौट रहे थे। फिर मोबाइल पर बात हुआ कि 5 मिनट में घर पहुंच जाएंगे लेकिन उसके बावजूद काफी देर तक वह घर नहीं लौटा। जब घर से लोग खोजने के लिए निकले तो चमारडीहा के पास मृत अवस्था में उसका शव सड़क किनारे पाया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि किसी अपराधियों के द्वारा लूटपाट करने के दौरान इसकी हत्या कर दी गई और एक्सीडेंट का रूप देने कोशिश किया गया। उन्होंने यह भी बताया है कि उसके पास लैपटॉप गले के चैन मोबाइल भी गायब है जिससे और सक जाहिर होता है कि किसी ने इसकी निर्मम तरीके से हत्या कर शव को सड़क किनारे छोड़ दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है कि जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस वहां से देखकर भाग गई।
फिलहाल घटना की सूचना परिजनों के द्वारा फिर नावकोठी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर नावकोठी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं नावकोठी थानाध्यक्ष परशुराम ने बताया है कि सड़क किनारे एक युवक का शव पुलिस ने बरामदा किया है मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की हत्या है या सड़क दुर्घटना। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।