पुलिस ने एक लोडेड कार्बाइड और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है,मौके वारदात पर 12 खोखे बरामद किए गए हैं, बाटोहिया के शरीर पर 5 गोली लगी है,बाटोहिया की तरफ से भी तकरीबन 20 राउंड गोली चलाई गयीं।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान इलाके के कुख्यात पचास हजार का इनामी अपराधी बटोहिया मुठभेड़ में ढेर हो गया है। वही इस दौरान गोली लगने से दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये हैं। वही गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर हमला करने के दौरान दो थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव की है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गोली का जवाब एसटीएफ और जिला पुलिस ने दिया। जवाबी कार्रवाई में इलाके के कुख्यात अपराधी बटोहिया मारा गया। फिलहाल पुलिस ने बटोहिया के शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी जबकि एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है। यह मुठभेड़ सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में हुई थी।
एसटीएफ को कुख्यात बदमाश बटोहिया के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश बटोहिया मारा गया। इनके पास से एक कारबाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। कुख्यात बटोहिया भाजपा नेता और रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था। फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।
वही घायल थानाध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बटोहिया जिले का एक कुख्यात अपराधी था,जिस पर दर्जनों अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है जिसमें मुख्य रूप से हत्या लूट रंगदारी के मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम को काफी समय से बटोहिया की तलाश थी इसी क्रम में आज सूचना मिली थी कि बटोहिया आकाशपुर गांव में छिपा हुआ है जिसकी निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो बटोहिया के द्वारा गोली चलाई गई. जिसमे मटिहानी के थाना प्रभारी और एक एसटीएफ जवान घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने पथराव किया है जिसमें दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि इसके पास से एक लोडेड कार्बाइड और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. मौके वारदात पर 12 खोखे बरामद किए गए हैं. बाटोहिया के शरीर पर 5 गोली लगी है. बाटोहिया की तरफ से भी तकरीबन 20 राउंड गोली चलाई गयीं है. योगेंद्र कुमार ने बताया कि गावं मे स्थिति नियंत्रण मे है वही घायल पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. वही गांव के लोगों का आरोप है कि बटोहिया के द्वारा सरेंडर करने के बाद पुलिस उसे एक बंद कमरे में ले गई और उसका इनकाउंटर किया है।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट