जमीन विवाद में पड़ोसी ने किया चाकू से हामला, एक भाई की घटनास्थल पर हुई मौत तो दुसरा भाई गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव के वार्ड 4 की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र अंतर्गत बंदेहरा गांव के वार्ड 4 में जमीनी विवाद में पड़ोसी द्वारा चाकू से हमला कर पंकज सिंह की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं इस घटना में मृतक का भाई नंद किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज रेफ़रल अस्पताल गोगरी में कराया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

जमीन विवाद में पड़ोसी ने किया चाकू से हामला, एक भाई की घटनास्थल पर हुई मौत तो दुसरा भाई गंभीर रूप से घायल 2

वहीं घायल नंदकिशोर सिंह ने बताया की पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह में पड़ोसी के साथ तुं तुं मै मै में मामला लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई और तभी आधे दर्जन लोगों ने उनपर व उनके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें उसके भाई लगभग 35 वर्षीय पंकज सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जमीन विवाद में पड़ोसी ने किया चाकू से हामला, एक भाई की घटनास्थल पर हुई मौत तो दुसरा भाई गंभीर रूप से घायल 3

वहीं पसराहा थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया गया। अंततः बताते चलें कि पसराहा थाना पुलिस प्रशासन और गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article