विवादित जमीन को जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर मारपीट,पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

DNB BHARAT DESK

घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला में शनिवार की सुबह में घटी.

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में विवादित जमीन को जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर पति-पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजनों ने जख्मी दम्पत्ति को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया।

- Sponsored Ads-

यह घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला में शनिवार की सुबह में घटी, मारपीट की घटना में जख्मी बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी विपत राम की पत्नी मीना देवी ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

अपने आवेदन में जख्मी अधेड़ ने बताया है कि विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे उसके पड़ोसियों को वह ऐसा करने से मना किया और मामला जनता अदालत में लंबित रहने की बात कही तो उसी के ग्रामीण घूरन राम के दोनों पुत्रों अर्जुन राम एवं गुलशन कुमार, स्वर्गीय शंकर राम के दोनों पुत्रों रौशन कुमार एवं अंकुश कुमार, घूरन राम की पत्नी अमला देवी, स्वर्गीय शंकर राम की पत्नी राजो देवी ने उसे और उसकी पत्नी मीना देवी को लाठी डण्डे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया, पीड़ित ने बताया है कि आरोपी अर्जुन राम अपराधी प्रवृति का है और हथियार भी रखता है।

वहीं दूसरी ओर अर्जुन राम की पत्नी अमला देवी ने भी अपने ही पड़ोसी के चार लोगों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 146/24 दर्ज करायी है, पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article