समस्तीपुर: सेल्समैन बनकर आए दो अज्ञात युवकों ने महिला से की ठगी, लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

समस्तीपुरजिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:रोसड़ा थाना छेत्र के करियन गांव में सेल्समैन बनकर आए दो अज्ञात युवकों ने घर के द्वार में प्रवेश कर ठगी करते हुए एक महिला से लाखों रुपए के जेवरात लेकर चंपत हो गया,

फरार दोनों अज्ञात युवकों और उसके बाइक की तस्वीर बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, घटना की बात गांव में फैलते ही स्थानीय लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: सेल्समैन बनकर आए दो अज्ञात युवकों ने महिला से की ठगी, लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुआ फरार 2 पीड़ित महिला ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक सेल्समेन बनकर घर के द्वार पर पहुंचे और पहले तो घुटने में दर्द की दवा बेचने की बात बतलाया,इसी बीच दूसरे लड़के ने बर्तन साफ करने वाले लिक्विड दिखाते हुए घर से बर्तन लाने को कहा और बर्तन साफ करते करते कान और हाथ में पहन रखे सोने के गहने की भी साफ सफाई कर देने का बात बताकर घर से गर्म पानी लाने को कहा,

समस्तीपुर: सेल्समैन बनकर आए दो अज्ञात युवकों ने महिला से की ठगी, लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुआ फरार 3इसी बीच पास में खड़े बच्चों को घर के अंदर भेज झांसा देते हुए लगभग एक लाख के आस पास के सोने के कान का झुमका और हाथ की अंगूठी लेकर पलक झपकते सड़क पर खड़ी बाइक पर सवार दोनो युवक रोसड़ा दिशा की ओर फरार हो गया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article