ईद की खुशियों के बीच नालंदा में भयंकर धमाका, दो जख्मी, जांच में जुटी प्रशासन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

एक बड़ी खबर नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र इलाके के पहाड़पूरा गांव से आ रही है जहां बम बनाने के दौरान बम फटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका काफी जोरदार था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में डीएम एसपी एसडीओ डीएसपी सदर अंचल अधिकारी समेत कई सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

वही इस घटना के बाद जख्मी को कहीं गायब कर दिया गया है ताकि वह मीडिया की नजरों से दूर रखा जा सके।फिलहाल पुलिस जख्मी लोगों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है और पास की दुकानों में नशा का सामान भी बदस्तूर बिकता है। वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सबूत को ही साफ कर दिया। लेकिन अभी भी घटनास्थल पर खून के धब्बे और कुछ बारूद के निशान पड़े हुए पाए गए हैं।

फिलहाल जांच के बाद घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगा। नालंदा जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एफएसएल की टीम को बुलाने की बात कही है जो इस घटना की जांच करेगी। फिलहाल एफएसएल की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना के पीछे क्या वजह रही होगी। लेकिन पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने इतना जरूर बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं का गुबार देखा गया था।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article