बेगूसराय में नीट और अन्य परीक्षा में पेपर लीक मामले के विरोध में AISF के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में नीट और अन्य परीक्षा में पेपर लीक मामले के विरोध में आज AISF के छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया । इस दौरान संगठन के द्वारा जिला के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद कराने का काम किया। मौके पर AISF के छात्रों ने जीडी कॉलेज कोऑपरेटिव कॉलेज महिला महाविद्यालय सहित एवं संस्थाओं को बंद करने का काम किया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में नीट और अन्य परीक्षा में पेपर लीक मामले के विरोध में AISF के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन 2इस संबंध में जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया की नीट , बीपी एससी सहित तमाम तरह की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का उनका संगठन विरोध करता है। देश के  विभिन्न हिस्सों में आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने से सालो साल तक परीक्षा की तैयारी करने वाले गरीब छात्र  प्रभावित हो रहे है।

बेगूसराय में नीट और अन्य परीक्षा में पेपर लीक मामले के विरोध में AISF के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन 3अमरेश कुमार ने चेताया की इस बंदी के बाबजूद अगर सरकार नही चेती तो आने वाले दिनो में सांसद भवन का घेराव कर छात्रों को आवाज को बुलंद करने का काम करेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article