रेलवे सीटीआई के निधन से रेल कर्मी में शोक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन गढ़हरा बरौनी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक एक आवश्यक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजाराम पासवान ने की व संचालन शाखा सचिव कृष्णकांत ने किया। संघ के भूतपूर्व सोनपुर मंडल सचिव सुरेश पंजियार जो रेलवे में सीटीआई पद पर कार्यरत थे, इनके आकस्मिक निधन पर उपस्थित लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

लोगों ने कहा कि उनके इस प्रकार अचानक मौत हो जाने से एसोसिएशन और उनके परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। लोगों ने कहा कि हर दिल अजीज पंजियार साहब अपने, पराये सबको मिलाकर चलते थे। उनके क्रियाकलाप को याद कर लोग भावुक हो गए।
इस मौके पर टीटीई संतोष कुमार, रामविलास पासवान, राजाराम पासवान, राजपति पासवान, रंजीत पासवान, केएन पासवान,कृष्णकांत, जितेन्द्र पासवान, अम्बिका प्रसाद मंडल, विद्यानंद चौधरी आदि ने विचार रखे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से नीरज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article