समस्तीपुर: नगर निगम का गठन के बावजूद,नगर प्रशासन एवं सरकार के द्वारा ठिकेदार व एनजीओ से कराया जा रहा है कार्य – उमाशंकर मिश्रा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमा शंकर मिश्रा ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम का गठन गत वर्ष हुआ और महापौर और उपमहापौर और वार्ड पार्षद का चुनाव हुआ।नगर परिषद से नगर निगम का दर्जा सरकार द्वारा दिया गया। लेकिन नगर प्रशासन समस्तीपुर एवं सरकार के द्वारा सारा कार्य ठिकेदार एवं एन जी,ओ,के द्वारा कराया जा रहा है।जिस के कारण पुरे शहर में जगह-जगह जाम की समस्या व्याप्त है।और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- Sponsored Ads-

पूर्व का जो क्षेत्र था उस में भी मूल समस्या ओ का समाधान नहीं हो सका।उन्होंने कहा कि नगर निगम निमार्ण में लगभग 12 पंचायत को नगर निगम समस्तीपुर में शामिल किया गया है। सड़क,स्ट्रीट लाइट ,नाला एवं साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।नये क्षेत्र में सड़क नाला है ही नहीं साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। नाला ध्वस्त हो चुका है। रात्रि में साफ सफाई कचड़ा उठाव,नाली की सफाई किया जाए और नगर निगम के द्वारा जो आम जनता की सुविधा मिला है।वह मिलना चाहिए जो क्षेत्र नया है।

समस्तीपुर: नगर निगम का गठन के बावजूद,नगर प्रशासन एवं सरकार के द्वारा ठिकेदार व एनजीओ से कराया जा रहा है कार्य - उमाशंकर मिश्रा 2उसमें कम स कम तीन वर्षो तक किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाना चाहिए नगर निगम की स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए और आम जनता को जाम से मुक्ति दिलायी जाए।वही शहर के सड़को के दोनों तरफ से दुकानदारों के द्वारा जो 5-5 फिट अतिक्रमण किया गया है उसे जल्द से जल्द खाली कराया जाए,यह मेरा मांग नहीं आम जनता की आवाज है।अगर समय रहते उक्त कार्य नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी सफ्ताह दिन के अंदर  आन्दोलन करेगी,

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article