बेगूसराय में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

मृतक पेशे से ताड़ी बेचने का काम करता था और उसी मजदूरी के लिए अपने घर से चलकर मंझौल गांव स्थित ताड़ पर ताड़ी उताड़ने गया था तभी वह पेड़ की ऊंचाई से अचानक जमीन पर गिर गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में मंगलवार की सुबह तार की पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । घटना सहायक थाना मंझौल ओपी अंतर्गत मंझौल गांव की है। मृतक की पहचान मंझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत कारी चक पवरा गांव के रहने वाले सुंदर चौधरी के पुत्र चंद्र शेखर चौधरी के रुप में बताए जा रहे हैं।

बेगूसराय में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से ताड़ी बेचने का काम करता था और उसी मजदूरी के लिए अपने घर से चलकर मंझौल गांव स्थित ताड़ पर ताड़ी उताड़ने गया था तभी वह पेड़ की ऊंचाई से अचानक जमीन पर गिर गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दी फिलहाल नगर थाने की पुलिस मौत होने की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अंत्य परीक्षण भवन भेजकर अपने आगे की जांच में जुट गई है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article