नालंदा: शॉर्ट सर्किट से बिजली की टूटी तार, बिजली की चिंगारी से पेपर गोदाम में लगी आग, पांच लाख का हुआ नुकसान

DNB Bharat Desk

 

फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू,दीपनगर थाना के देवीसराय की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के देवीसराय चौक के पास स्थित बरनवाल पेपर गोदाम में बिजली की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते यह आग में भयानक रूप ले लिया। गनीमत यह रही कि आग पूरे पेपर गोदाम को अपने चपेट में लेने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग के गुब्बार को देख लिया।

- Sponsored Ads-

नालंदा: शॉर्ट सर्किट से बिजली की टूटी तार, बिजली की चिंगारी से पेपर गोदाम में लगी आग, पांच लाख का हुआ नुकसान 2इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पेपर गोदाम के मालिक को दी गई। पेपर गोदाम मालिक ने बताया कि उनके गोदाम में मशीन चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया गया है।

नालंदा: शॉर्ट सर्किट से बिजली की टूटी तार, बिजली की चिंगारी से पेपर गोदाम में लगी आग, पांच लाख का हुआ नुकसान 3यही बिजली की कनेक्शन की तार टूट जाने से इसे निकली बिजली की चिंगारी से पेपर गोदाम में आग लग गई। इस आगलगी की घटना में 5 लाख का पेपर जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन दमकल की वाहन ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article