बीआरपी के निधन से वीरपुर प्रखंड के शिक्षकों में शोक

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बीआरसी वीरपुर में पदस्थापित बीआरपी निर्मला कुमारी का गुरुवार सुबह अपने निवास स्थान बागवाड़ा में असामयिक देहांत हो गया। जिससे पूरे वीरपुर प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि उक्त बीआरपी नियोजित शिक्षिका के रुप में मध्य विद्यालय मुजफफरा में पदस्थापित 2019 में हुई थी।

- Sponsored Ads-

बीआरपी के निधन से वीरपुर प्रखंड के शिक्षकों में शोक 2स्थानांतरित हो कर अपग्रेड माध्यमिक विद्यालय पर्रा में कार्यरत होते हुए वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुई थी। पिछले वर्ष बीआरसी वीरपुर में बीआरपी के पद पर अपना योगदान दी थीं। वहीं उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं बच्चों व शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों में दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।

साथ ही वीरपुर बीईओ स्नेहलता वर्मा ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताई कि भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही इस दुःख की बेला में उनके परिवार को दुःख सहन की क्षमता प्रदान करे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article