तेघड़ा के बजलपुरा गाँव में वॉलीबॉल टूर्नामेन्ट का हुआ उद्घाटन,उद्घाटन मैच में बजलपुरा ने दनियालपुर को हराया

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत बेसिक स्कूल परिसर में नवजीवन क्लब बजलपुरा द्वारा आयोजित परशुराम सिंह स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरूवार को प्रसिद्ध चिकिस्क डॉ0 रूपेश कुमार और तेघड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद सोनाली भारती ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर खेले गये उद्घाटन मैच में दनियालपुर और मेजबान बजलपुरा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच के शुरूआत में दनियालपुर के खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। हालांकि बजलपुरा को मेजबान टीम होने का फायदा मिला। पहले सेट में लगातार पांच बार दोनो टीमों के खिलाड़ी बराबर अंक पर जूझते रहे। इस मुकाबला में दनियालपुर के स्मैसर के द्वारा घमाकेदार स्मैस का प्रदर्शन किया गया। लेकिन बजलपुरा की टीम के सामने दनियालपुर की टीम नहीं टिक पायी और बजलपुरा ने 2-0 सेट से दनियालपुर को हराकर टूर्नामेन्ट में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की।

- Sponsored Ads-

मौके पर सत्येन्द्र कुमार सुधांशु, रौशन कुमार, पूर्व पार्षद कन्हैया कुमार, विभेष सिंह, गरीबनाथ उर्फ कारी, निशान्त कुमार आदि कई लोग मौजूद थे। मैच में निर्णायक की भूमिका अनिल कुमार डॉन ने निभायी। मैच में कमेंट्री मनोज कुमार कर रहे थे।

बेगूसराय तेघरा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article