बरौनी गांव में 13 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण उपरांत 22 सदस्यीय बिहार जूनियर महिला फुटबॉल टीम का हुआ चयन
बिहार के विभिन्न जिला के 40 खिलाड़ी ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग, बिहार टीम 17 सितंबर को पटना से उड़ीसा( मुनेश्वर) के लिए होगी रवाना, जहां मिजोरम के खिलाफ बिहार की टीम 20 सितंबर को खेलेगी अपना पहला मैच।
बिहार के विभिन्न जिला के 40 खिलाड़ी ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग, बिहार टीम 17 सितंबर को पटना से उड़ीसा( मुनेश्वर) के लिए होगी रवाना, जहां मिजोरम के खिलाफ बिहार की टीम 20 सितंबर को खेलेगी अपना पहला मैच।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन (एआईएफएफ और बीओए से संबद्ध) के निर्देश पर बेगूसराय फुटबॉल संघ के द्वारा 03 से 15 सितंबर तक खेल गांव बरौनी के यमुना भगत स्टेडियम में 13 दिवसीय जूनियर महिला फुटबॉल वर्ग के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बेगूसराय फुटबॉल संघ सचिव मनोज कुमार, महिला फुटबॉल बेगूसराय के संयोजक संजीव कुमार सिंह (मुन्ना), राज्य एवं राष्ट्रीय स्बितर के कुशल प्रशिक्षक की देख रेख में प्रशिक्षण शिवीर चला।
प्रशिक्षण शिवीर में बिहार के विभिन्न जिलों से 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 22 बेहतरीन खिलाड़ियों का जूनियर महिला बिहार फुटबॉल टीम का चयन किया गया। बिहार टीम पटना से 17 सितंबर को मुनेश्वर (उड़िसा) के लिए रवाना होगी। और 20 सितंबर को अपना पहला मैच मिजोरम के खिलाफ खेलेगी। बिहार टीम को सी ग्रुप में रखा गया है। जिसमें बिहार के आलावा बंगाल, मिजोरम एवं झारखंड को रखा गया है।
22 सदस्यीय टीम एवं कोच इस प्रकार है
अंशु यादव, शिल्पी कुमारी, निशा कुमारी- Ist, आलिया, प्रिया कुमारी यादव, कशिरा, मनिषा कुमारी – (कप्तान), रुबी कुमारी , सानिया परवीन, काजल कुमारी, निकी कुमाटी, रुबी कुमारी- Ist, कंचन कुशवाहा, प्रीती कुमारी, शिबू कुमारी, सुमन कुमारी, प्रीती सिंह, कोराको कुमारी, अविबा प्रविण, सुरुचि कुमारी, पल्लवी कुमारी, निशा कुमारी, डॉ लक्ष्मी ऋद्धिका (फिजियोथेरेपिस्ट), सफीक अहमद (हेड प्रशिक्षक), असगर हुसैन (एक्ट प्रशिक्षक)
इस की जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तेयाज हुसैन, एवं बेगूसराय फुटबॉल संघ के सचिव एवं बिहार फुटबॉल संघ के ट्रेजरर मनोज कुमार शर्मा ने दिया है।