बिहार में हुए उपद्रव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा बीजेपी की सोची समझी साजिश

DNB Bharat Desk

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहारशरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है और इसी धरती से पूरी देश और दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश भी दिया है।

डीएनबी भारत डेस्क

पिछले 31 मार्च को बिहार शरीफ के गगनदीवान मोहल्ले के पास विराट शोभायात्रा के दौरान दो गुट में हुई हिंसक झड़प के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में अब तूल पकड़ता जा रहा है। सदन से लेकर सड़क तक अब इसको लेकर राजनीतिक शुरू हो गई है।

बिहार में हुए उपद्रव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा बीजेपी की सोची समझी साजिश 2आपको बता दें कि 6 अप्रैल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा का बिहारशरीफ आगमन होने जा रहा है। बीजेपी के दोनों नेताओं के आगमन पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहारशरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है और इसी धरती से पूरी देश और दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश भी दिया है।

- Sponsored Ads-

बिहार में हुए उपद्रव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा बीजेपी की सोची समझी साजिश 3अगर यहां पर आकर कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो बिहार शरीफ की जनता इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे लोगो को समाज में तनाव को कम करने की बात करनी चाहिए। अगर आपस के प्रेम और मिल्लत भाई चारे को कोई भी भड़काने के लिए अगर बिहार शरीफ आते हैं तो यहां की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article