समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर-विधानसभा क्षेत्र 134 एवं 138 के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आज रामपुर जलालपुर विद्यालय, समस्तीपुर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बंदोबस्त अधिकारी श्री विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार(एसडीएम) तथा अंचल अधिकारी उजियारपुर श्री आकाश की गरिमामयी उपस्थिति रही।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 2प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं, सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारियों एवं उनकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से बूथ प्रबंधन, मतदाता सुविधा, रिकॉर्ड संधारण, संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी तथा आचार संहिता के पालन से जुड़े बिंदुओं पर जोर दिया गया।बंदोबस्त अधिकारी एवं एसडीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की नींव है और इसे पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सतर्कता के साथ संपन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 3

अंचल अधिकारी उजियारपुर ने प्रशिक्षणार्थियों को आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों एवं उनके समाधान के उपायों के बारे में मार्गदर्शन दिया।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य को सुचारु, पारदर्शी एवं निर्विरोध बनाने का संकल्प लिया।

Share This Article