सरकार पंच सरपंच संघ के मांगो को दर किनार करते हुए लोक लुभावन बाते कर टाल मटोल कर अपनी राजनीति रोटी सेक रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत में शनिवार को ग्राम कचहरी सदस्यों की बैठक पंचायत सरकार भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम कचहरी के सरपंच नीरज कुमार ने किया। बैठक के दौरान ग्राम कचहरी में पहुंचे पंचायत के विभिन्न फरियादियों के बीच आपसी समझौता के आधार पर वाद का निपटारा कराया गया।
उसके बाद ग्राम कचहरी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम कचहरी के सरपंच ने कहा कि वर्तमान में सरकार पंच सरपंच संघ के मांगो को दर किनार करते हुए लोक लुभावन बाते कर टाल मटोल कर अपनी राजनीति रोटी सेक रही है। उन्होंने कहा कि संघ 11 सूत्री मांगो को लेकर पुरे बिहार के अन्दर अपनी स्मिता की लड़ाई लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 6 सितंबर 2023 को पंचायती राज मंत्री दिनकर भवन बेगूसराय में आ रहे हैं। जिसमें ग्राम कचहरी के सदस्यों के द्वारा 11 सूत्री का मांग पत्र सौपा जाएगा।
बैठक में गोधना पंचायत के उप सरपंच राम बहादुर कुमार सहनी,न्याय मित्र वरुण कुमार,सचिव सुजीत सहनी,पंच विजय कुमार,संजय चौधरी,रेणु देवी,उषा देवी,सरिता देवी,खुशबू देवी आदि लोग मौजूद थे।
बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट