लोकसभा चुनाव एवं अमित शाह की सभा की तैयारी को लेकर बरौनी में बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

लोकसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव को लेकर 29 मई को जीडी कॉलेज बेगूसराय में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर शनिवार को बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा देवस पंचायत के उप सरपंच अजय कुमार के आवास पर तैयारी बैठक आयोजित किया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया। बैठक में शामिल हुए पूर्व तेघड़ा विधायक सह संयोजक तेघड़ा विधानसभा ललन कुंवर ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत गांव, वार्ड और बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को प्रथम पंक्ति में लाएं। उन्होंने अपनी और से अपील करते हुए कहा कि 29 मई को बेगूसराय शहर स्थित जीडी कॉलेज में देश के यशश्वी गृहमंत्री अमित शाह का सभा आयोजित है।

लोकसभा चुनाव एवं अमित शाह की सभा की तैयारी को लेकर बरौनी में बैठक आयोजित 2इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता और जन-समुदाय भाग लें इसके लिए अभी से ही सभी सक्रिय सदस्य जूट जाएं। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हर घर हर व्यक्ति तक जा जाकर उन्हें जागरूक करें और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए कार्यों गए और संचालित सभी योजना व परियोजना के बारे में प्रमुखता से बताएं।

लोकसभा चुनाव एवं अमित शाह की सभा की तैयारी को लेकर बरौनी में बैठक आयोजित 3वहीं तैयारी बैठक में शामिल हुए हम जिलाध्यक्ष पियूष कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता डा धर्मेन्द्र पटेल, रामनारायण सिंह, रामनरेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महिला नेत्री प्रेमलता देवी, अशोक कुमार सिंह,डा अशोक कुमार, अरुण कुमार गांधी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वहीं इस मौके पर प्रवीण कुमार ,माधव कुमार, परमानन्द पंडित, अमरजीत कुमार, चन्दन कुमार, सोना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article