कचड़ा रखने के विवाद में पड़ोसियों ने घर में घुस की मारपीट, फायरिंग का भी आरोप

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर फिर दबंग पड़ोसियों की दबंगई सामने आई है जिसमें मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 4 महिला एवं पुरुष की जमकर पिटाई कर दी। ईंट पत्थर से पिटाई के बाद आरोपियों के द्वारा गोलीबारी की भी बात बताई जा रही है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा वार्ड- 20 की है। पीड़ित रेस आलत ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के लोगों के द्वारा सड़क किनारे कचरा रखा गया था जिसे कचरा उठाने वाले रोज लेकर चले जाते थे। लेकिन इसी बात को लेकर मोहम्मद सज्जाद अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी।

- Sponsored Ads-

मारपीट में मोहम्मद रेस आलत, हसरत खातून, शहनाज खातून, नेहा परवीन एवं अंगूरी खातून बुरी तरह जख्मी हो गए। फिलहाल स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सबों को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है जहां सभी इलाजरत हैं। पीड़ित पक्ष के द्वारा बखरी थाने की पुलिस को जब इसकी बात इस बात की सूचना दी गई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

 बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article