खगड़िया: थेभाय में किसान का हुआ अपहरण,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड ओपी क्षेत्र के थेभाय गांव के एक किसान का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आई है I अपहृत किसान लखनलाल शर्मा का 54 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा ने जानकारी दी है। वहीं अपहृत किसान की पत्नी ललिता देवी ने हत्या की नीयत से अपहरण होने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा के मोबाइल पर फोन आया। फोन सुनते ही मनोज उससे मिलने अपने बगीचा की ओर चला गया ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: थेभाय में किसान का हुआ अपहरण,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 2उसी समय से अभी तक घर लौटकर घर नही पहुँचा।  बुधवार की शाम जब उनके परिजन अपने बगीचा गया तो बगीचा में खून के धब्बे दिखे तथा गेंहू की फसल चुरा हुआ देख गया ।  खून के धब्बे देख परिजनों के होश उड़ गए तथा उन्हें लग रहा है कि कही उनके पति का अपहरण का हत्या तो नही कर दिया है । आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँचकर बगीचे में खून के धब्बे आदि की जांच पड़ताल कर रही है।

खगड़िया: थेभाय में किसान का हुआ अपहरण,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 3वहीं उक्त घटनाक्रम को लेकर पुछताछ में भरतखंड ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद ने कहा कि उक्त घटनाक्रम की सुचना मिली है।  जिसको लेकर भरतखंड ओपी थाना पुलिस समेत अन्य थाना पुलिस की सहयोग से विभिन्न संभावित ठिकानों पर छानबीन व जांच पड़ताल की जा रही है। बहरहाल शव बरामद होने पर हीं कोई प्रमाणित जानकारी प्रेषित की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article