मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार स्थित मजार कम्प्लेक्स में अवस्थित सोना चांदी की दुकान की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने सोना चांदी की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने तकरीबन 30 लाख की सोना चांदी जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। वही इस घटना के बाद सोना चांदी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार स्थित मजार कम्प्लेक्स में अवस्थित सोना चांदी की दुकान की है।
बताया जा रहा है कि दुकानदार जब सोना चांदी की दुकान खोलने के लिए आए तो पता चला की दुकान का शटर टूटा हुआ है। और दुकान के अंदर में रखे गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब गोदरेज देखा गया तो उसे गोदरेज में तकरीबन 30 लाख की जेवरात गायब पाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि चोरों ने दुकान में रखे बैग नुमा झोला में 4 सौ ग्राम के विभिन्न आभूषणों को चोरी कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार व 112 पर मौजूद अजय कुमार मिश्र दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए।
विभिन्न सीसीटीवी कैमरे को खंगालने से पुलिस ने पाया कि उक्त दुकान में चोरी तो हुई है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। दुकानदार खिरण साह ने जांच पड़ताल कर रहे थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को बताया कि बैग में सोना के 400 सौ ग्राम का विभिन्न जेवरात व लाॅकर का चाभी था।इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। कुछ सीसीटीवी कैमरे को खंगालें हैं कुछ और को खंगालने की प्रक्रिया चल रही है।
डीएनबी भारत डेस्क








