नालंदा के एक युवक को अपराधियों ने चाकू गोदकर की हत्या,युवक का स्कॉर्पियो लेकर अपराधी हुआ फरार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

जमुई जिले के गिद्धौर थाना के नवादा गांव के पास पचुआ आहर के समीप नालंदा के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या के बाद बदमाश स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र इलाके के टिकुलीपर निवासी स्वर्गीय दिनेश यादव के 38 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है।

नालंदा के एक युवक को अपराधियों ने चाकू गोदकर की हत्या,युवक का स्कॉर्पियो लेकर अपराधी हुआ फरार 2परिजनों ने बताया कि बुधवार को ही चालक कुंदन कुमार के दोस्तों ने स्कॉर्पियो को लखीसराय जिले के विद्यापीठ ले जाने के लिए बुक किया था। 28 मार्च को जब कुंदन कुमार का फोन स्विच ऑफ बताने लगा जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

- Sponsored Ads-

नालंदा के एक युवक को अपराधियों ने चाकू गोदकर की हत्या,युवक का स्कॉर्पियो लेकर अपराधी हुआ फरार 3जिसके बाद बिहार थाना में 29 मार्च को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। परिजनों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर कुल 4 लोग सवार थे । जो कुंदन कुमार को स्कारपियो बुक कर के बहाने अपने साथ ले गए थे। प्रथम दृष्टया में यह मामला लूटपाट का प्रतीत हो रहा है। क्योंकि कुंदन कुमार की हत्या करने के बाद बदमाश स्कॉर्पियो भी अपने साथ ले गए।

नालंदा के एक युवक को अपराधियों ने चाकू गोदकर की हत्या,युवक का स्कॉर्पियो लेकर अपराधी हुआ फरार 4पोस्टमार्टम कराने के बाद जैसे ही मृतक कुंदन कुमार का शव बिहारशरीफ पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल चौराहा को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है।

नालंदा संवादाता ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article