बरौनी प्रखंड के एनएच 28 किनारे हनुमान मंदिर परिसर में सीता राम नाम सकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय  

DNB Bharat Desk

हनुमान मंदिर मोती चौक पूजा समिति परिवार के सहयोग से पपरौर निवासी पंडित विष्णु झा द्वारा चार अक्षर का सीताराम नाम महामंत्र संकीर्तन का शुभारंभ किया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 28 किनारे अवस्थित हनुमान मंदिर पर चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के पावन अवसर पर वेद मंत्रोच्चारण के साथ भक्तिमय माहौल में गुरुवार को हनुमान मंदिर मोती चौक पूजा समिति परिवार के सहयोग से पपरौर निवासी पंडित विष्णु झा द्वारा चार अक्षर का सीताराम नाम महामंत्र संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कीर्तन मंडली द्वारा विभिन्न रागों पर मंत्रोच्चारण किया जाने लगा।बरौनी प्रखंड के एनएच 28 किनारे हनुमान मंदिर परिसर में सीता राम नाम सकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय   2

- Sponsored Ads-

वहीं इस पावन अवसर पर भक्त, श्रद्धालुगण मंडप का परिक्रमा करते हुए चार अक्षर के सीताराम महामंत्र का जप करते रहे। तथा साधक अपने उपासना में लीन रहे। संकीर्तन में संवेदक बब्लू कुमार मुख्य यजमान तथा संतलाल सिंह उर्फ ब्रिगेडियर एवं मंदिर के नियमित पुजारी रत्न कुमार भी व्रती स्वरुप में शामिल हुए। मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर सजावट लगाए गए हैं और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से इस महामंत्र का जप हर कोई तक पहूंचाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ हर वर्ष की भांति पहले हनुमान ध्वजारोहण किया गया।बरौनी प्रखंड के एनएच 28 किनारे हनुमान मंदिर परिसर में सीता राम नाम सकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय   3

वहीं इस अवसर पर रामायणिक धर्मवीर कुमार द्वारा श्रीरामचरितमानस का पाठ किया गया। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष शंकर सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य प्रभू सिंह, विकास कुमार, मुकेश कुमार, महावीर कुमार, दशरथ सिंह, मुकेश कुमार मंडल, रामसुंदर सिंह, विक्रम कुमार, पंकज कुमार इंद्रदेव ठाकुर, चंद्रदेव ठाकुर, प्रहलाद सिंह, जनार्दन सिंह सहित सभी भक्तगण उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article