मंसूरचक प्रखंड में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क


बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के समसा पाकड़तड़ चौक पर सीताराम नाम अष्टयाम यज्ञ को लेकर सार्वजनिक पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।

मंसूरचक प्रखंड में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा 2यात्रा बहरामपुर पंचायत भवन के प्रांगण से 151 कुमारी कन्याओं ने कलश में गंगा जल लेकर कलश शोभायात्रा निकाली।

- Sponsored Ads-

मंसूरचक प्रखंड में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा 3इस मौके पर बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत कुमार चौधरी, समसा एक के सरपंच राजीव कुमार, उमाशंकर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, दिपक कुमार, हर्ष कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, रवि कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

मंसूरचक प्रखंड में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा 4इस कलश यात्रा में शामिल कुमारी कन्याओं को कई जगहों पर महिलाओं ने उनके पैर धोकर और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा बहरामपुर पंचायत भवन से निकलकर सरायनूरनगर, हास्पिटल रोड, समसा चौक, समसा कचहरी होते हुए समसा पाकड़तड़ पहुंची।


बेगूसराय मंसूरचक संवादाता आशीष भूषण दत्त झा की रिपोर्ट

Share This Article