डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट क्षेत्र अंतर्गत असुरारी संकूल में टीएलएम मेला आयोजित किया गया। मेला में असुरारी संकूल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जैमरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय दैवना , उर्दू प्राथमिक विद्यालय ठकूरीचक, प्राथमिक विद्यालय मालती के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
जिसमें उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय दैवना प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा द्वितीय स्थान पर दो विद्यालय रहा जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर और उर्दू प्राथमिक विद्यालय ठकूरीचक और तृतीय स्थान पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी रहा। असुरारी विद्यालय से शिक्षक शिवजी ठाकुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय ठकूरीचक से शिक्षिका शबीना बेगम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर से शिक्षिका मीणा देवी, और उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय दैवना से शिक्षिका राहत जवी ने प्रतिनिधित्व किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय, साधन सेवी मो शकील,संकूल संचालक वैनूजा कुमारी, संकूल समन्वयक अशोक दास, शिक्षक विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों ने एक से बढ़कर एक गतिविधि देखा और उसका अनुसरण किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट