डीएनबी भारत डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 26 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और आज ही गुरु गोविंद सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह एवं बीर बहादुर सिंह को भी याद किया जाता है । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अभी भी भारत में औरंगजेब के कुछ ऐसी औलाद बचे हुए हैं जो सनातन एवं सनातनियों का विरोध कर रहे हैं ।
ऐसे लोगों को पर अंकुश लगाने के लिए वीर बहादुर सिंह एवं फतेह बहादुर सिंह की तरह समर्पित होना पड़ेगा। गुरु गोविंद सिंह भारत के ही धरती से थे और गोबिंद सिंह के दो पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे
जिन्होंने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना तन-मन न्योछावर कर दिया था । अधर्मियों को मैं इतना कह देना चाहता हूं कि जब तक देश में गुरु गोविंद सिंह के लड़के एवं उनके वंशज मौजूद हैं उनकी मनोकामना पूर्ण नहीं हो सकती।
डीएनबी भारत डेस्क