नालंदा में एक युवक को गला रेतकर किया घायल, पुलिस कर रही है मामले की जांच

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डाईया गांव के समीप सड़क के किनारे खुन से लथपथ एक युवक घायलावस्था में देखते ही ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गयी।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को अपने कब्जे में करते हुए  इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

- Sponsored Ads-

नालंदा में एक युवक को गला रेतकर किया घायल, पुलिस कर रही है मामले की जांच 2पुलिस ने घटनास्थल से खुश से लथपथ एक चाकू,बैग व एटीएम कार्ड बरामद किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देखने से लगता है कि गला रेतकर हत्या का असफल प्रयास किया गया है, घायल युवक की पहचान रांची के डोरंडा निवासी गोविंद थापा के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल किशोर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकियों से जांच किया।

नालंदा में एक युवक को गला रेतकर किया घायल, पुलिस कर रही है मामले की जांच 3वही इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है अभी किसी भी पहलू पर बोलना जल्दबाजी होगी। वही मौके पर मौजूद  स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या में यह मामला लूटपाट के नियत से हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने कई शराब की खाली बोतलों को भी बरामद किया।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article