डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: गुवाहाटी के साहनी कांवारिया एनजीओ ने इस वर्ष भी मां कामाख्या धाम में आयोजित होने वाले अम्बुबाची मेला में विशाल अमृत भंडारे का आयोजन किया है। केशव धाम आश्रम में आयोजित इस भंडारे में आज सुबह पूजा-अर्चना के साथ शुरुआत की गई।

इस अवसर पर समाजसेवक संतोष बांका, संतोष जैन, समाजसेविका रितु बांका, दैनिक असम पोस्ट के निदेशक समाजसेविका डॉ सीमा कश्यप और समाजसेवक कमल कुमार समेत एनजीओ के अध्यक्ष राजकुमार कनवर, सचिव राजू साहनी, कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम साहनी और कोषाध्यक्ष सुनील साह उपस्थित थे अम्बुबाची मेला देवी कामाख्या की मासिक धर्म की अवधि का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है, जो उर्वरता और ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतीक है।
यह मेला तांत्रिक परंपराओं और शक्तिपीठों में एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस वर्ष यह मेला 22 से 26 जून तक आयोजित किया जा रहा है। असम सरकार ने इस मेले के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता और आवास के लिए 5.4 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है स्वयंसेवकों की एक टीम भी बनाई गई है जो आगंतुकों की सहायता करेगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट