वीरपुर थाना क्षेत्र में धसना धसने से हुए मौत के परीजनो से मिले पूर्व नगर विधायक

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह पर पंचायत के वार्ड नं 7 के कुशेश्वर पासवान की पत्नी की मौत घसना धंसने से हो गई थी। के पीड़ित परिवार से बुधवार को नगर विधायक अमिता भूषण ने मिलकर सांत्वना दी। श्रीमती भूषण ने पीड़ित परिजनों को व्यक्तिगत और प्रशासनिक दोनो स्तर पर विपदा की इस घड़ी में हरसम्भव सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने तात्कालिक तौर पर अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

- Sponsored Ads-

श्रीमती भूषण ने कहा क़ि आर्थिक संकट और मजबूरियों की वजह से गरीब परिबार क़े लोग अक्सर इस तरह क़े हादसों की वजह से अपनी जान गंबाते रहते हैं, ऐसे निर्धन परिबारों को चिन्हित कर सरकार और प्रशासन की तरफ से आजीबिका चलाने क़े लिये योजनाबद्ध उपाय की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकी जा सके।

वीरपुर थाना क्षेत्र में धसना धसने से हुए मौत के परीजनो से मिले पूर्व नगर विधायक 2इस दौरान पूर्व नगर विधायक क़े साथ पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह,राजकुमार पंडित पुर्व प्रभारी मुखिया, भिखो सहनी, अनिल सहनी, बाटो पासवान, सोनु कुमार, कुशो पासवान, अर्जुन सहनी,शिवम गौतम, प्रभाँशु बिट्टू,राघव कुमार,कुमार रत्नेश टुल्लू सहित दर्जनों अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article