बेगूसराय में टायर फटने से स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, आठ लोग घायल

DNB Bharat

घटना बेगूसराय साहेबपुर कमाल थाना एवं बलिया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र एनएच 31 की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में उस वक्त लोगों की जान बच गई जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का अचानक टायर फटने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। उस वक्त स्कॉर्पियो में 8 लोग सवार थे। घटना के बाद सभी लोग जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में टायर फटने से स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, आठ लोग घायल 2

घटना साहेबपुर कमाल थाना एवं बलिया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र एनएच 31 पर हुई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पीएचसी से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां के बाद में सभी घायल अलग-अलग स्थानों पर अपना इलाज करवा रहे हैं।

बेगूसराय में टायर फटने से स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, आठ लोग घायल 3

बताया जा रहा है कि खगड़िया की ओर से एक स्कॉर्पियो तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में एनएच 31 पर स्कॉर्पियो का टायर फट गया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि उक्त घटना में किसी की जान नहीं गई। बाद में सभी घायल प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article