नालंदा में तिलक समारोह में हथियार लहराता युवक का विडियो सोसल माडिया पर वायरल

नालंदा जिला के बेनी थाना क्षेत्र इलाके के बासो डीह गांव में 23 फरवरी को तिलक समारोह की घटना।

नालंदा जिला के बेनी थाना क्षेत्र इलाके के बासो डीह गांव में 23 फरवरी को तिलक समारोह की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले में युवाओं का हथियार के साथ नुमाइश करना एक शौक बनता जा रहा है। बात चाहे शादी समारोह की हो या फिर बार बालाओं के नाच की। इस मौके पर युवक हथियार के साथ नुमाइश करना नहीं भूलते।

Midlle News Content

ताजा मामला बेन थाना क्षेत्र इलाके के बासो डीह गांव की है। जहां 23 फरवरी को तिलक समारोह के दौरान युवक के द्वारा हथियार लहराता हुआ विडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कुक्कू कुमार कैसे देशी कट्टा को लोड करता है और फायर करने का प्रयास करता है लेकिन उसका यह प्रयास असफल रहता है। और दुसरे युवक के द्वारा देशी कट्टा छीन लिया जाता है।

 वहीं वायरल वीडियो के संबंध में बेन थाना पवन कुमार ने बताया कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी मिली है वायरल वीडियो की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वायरल वीडियो की पुष्टि हो चुकी है यह वीडियो बेन थाना क्षेत्र इलाके का ही बताया जाता है। वहीं इस वायरल वीडियो में युवक की पहचान कुक्कू कुमार पिता नगीना यादव के रूप में की गई है।

नोट – सोसल मीडिया पर वायरल विडियो के सत्यता की पुष्टि डीएनबी भारत की टीम नहीं करती है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -