Header ads

मेजबान बेगूसराय ने दरभंगा को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई

DNB Bharat

13फरवरी को बेगूसराय और छपड़ा के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, कल एकदिवसीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट में बेगूसराय का मुकाबला समस्तीपुर से होगा।

डीएनबी भारत डेस्क 

6 दिवसीय 23वां राज्य स्तरीय यमुना भगत मेमोरियल महिला फुटबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट के चौथे दिन दूसरे सेमीफाइनल का मैच बेगूसराय और दरभंगा के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय की टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 16 सुरुचि कुमारी ने 12वें मिनट में एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जिसे दरभंगा की खिलाड़ी जर्सी नंबर 07 गौरी कुमारी ने खेल के आखिरी सत्र के 70वें मिनट में एक गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया और खेल समाप्ति तक कोई टीम बढ़त नहीं हासिल कर सकी।

मेजबान बेगूसराय ने दरभंगा को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई 2

मुख्य निर्णायक चिरंजीवी ठाकुर के द्वारा मैच का नतीजा निकालने के लिए 10-10(20) मिनट का अतिरिक्त खेल कराया गया। जिसमें भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। जिसके बाद पेनाल्टी सूट से मैच का निर्णय निर्भर था। जिसमें दरभंगा की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और बेगूसराय ने 02 गोलीमार कर अपनी टीम को 3-1 जीत दिलाई एवं बेगूसराय की टीम फाइनल में पहुंची। पूरे खेल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेगूसराय टीम की शालिनी कुमारी को ऑमेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं कल 12फरवरी को पुरुष वर्ग सीनियर एकदिवसीय टूर्नामेंट का मैच  बेगूसराय एवं समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा।

- Advertisement -
Header ads

मेजबान बेगूसराय ने दरभंगा को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई 3

चौथे दिन दूसरे सेमीफाइनल का मैच शुरूआत से पूर्व मुख्य अतिथि न्यू कार्बन के प्रबंधक राज कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रगान के बाद मैच का विधिवत शुरुआत हुआ। वहीं मुख्य अतिथि को जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर ने पाग, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका में अनुराग कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार और रौशन कुमार थे। जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका में चिरंजीवी ठाकुर मौजूद थे। वहीं पूरे टूर्नामेंट में चिकित्सक की भूमिका में डाॅ पीसी पाठक खिलाड़ियों के प्राथमिक चिकित्सा के लिए मैदान में अपने सहायक के साथ मौजूद थे।

मौके पर संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, सचिव भोला सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमार, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रामू दा, समाजसेवी ज्योति दत्ता, पूर्व प्राचार्य अभिलाष कुमार दत्त, सरपंच राजेन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि देवराज सिंह, खेलप्रेमी अनिल डाॅन मौजूद थे।

Share This Article