एथलेटिक्स दौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओझाटोल, बरौनी के दो छात्र-छात्रा ने लहराया परचम

DNB Bharat Desk

 

शिक्षा सह खेल समाज के उत्थान के लिये आवश्यक है -एचएम

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी सिटी. चाहे जितनी भी अभावग्रस्त जिंदगी क्यूं ना हो, इरादा यदि बुलंद हो तो आपदा को अवसर बनाया जा सकता है. इसी को साकार कर दिखाया है उत्तक्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओझाटोल के वर्ग नवम् की छात्रा सिंकू कुमारी और वर्ग दसम् के छात्र प्रणव कुमार ने. उक्त बातें बुधवार के दिन स्कूली बच्चों के बीच विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा.

- Sponsored Ads-

एथलेटिक्स दौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओझाटोल, बरौनी के दो छात्र-छात्रा ने लहराया परचम 2इन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला स्थित गांधी स्टेडियम में आयोजित गत नौ सितंबर को मेधावी छात्रा सिंकू कुमारी ने एथेलेटिक्स 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में उम्दा प्रदर्शन की बदौलत तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया तो वहीं दस सितंबर को आयोजित अंडर 17 बालक वर्ग एथेलेटिक्स 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन कृत्य प्रदर्शित कर तीसरा स्थान काबिज़ करने में सफलता हांसिल कर विद्यालय की मान, सम्मान, परिवारजन समेत संपूर्ण क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर विद्यालय में सम्मान समारोह का अवसर प्रदान किया है.

एथलेटिक्स दौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओझाटोल, बरौनी के दो छात्र-छात्रा ने लहराया परचम 3कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छात्रा सिंकू के पिता एक किसान हैं जबकि मां गुड्डी देवी गृहणी जबकि कांस्य विजेता छात्र प्रणव के पिता दीपक सिंह एक किसान हैं और माता वंदना देवी भी गृहणी. सफल मेधावी अभ्यर्थियों पर स्थानीय सम्पूर्ण क्षेत्रों के शिक्षाविदों एवं खेलप्रेमियों ने नाज करते हुए कुशल स्कूलिंग व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की है. परिणाम स्वरूप भौतिक संसाधनों के अभाव के बीच भी यह विद्यालय हरेक गतिविधियों में इन दिनों एक से बढ़कर एक बड़ी उपलब्धि हांसिल कर रही है. वहीं, इस कामयाबी का श्रेय विजेताओं ने नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक और माता-पिता सहित समस्त विद्यालय परिवार को दी है.

एथलेटिक्स दौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओझाटोल, बरौनी के दो छात्र-छात्रा ने लहराया परचम 4एचएम श्री यादव ने सफल विधार्थियों के प्रति अति जिज्ञासा, कठिन पारिश्रमिक का प्रतिफल बताते हुए दोनों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं. वहीं शिक्षाविदों का कहना है कि हरेक सकारात्मक एक्टिविटीज में शुरू से विद्यार्थियों को एक कुशल मार्गदर्शन मिलना चाहिए. शिक्षा सह खेल समाज के उत्थान के लिये आवश्यक है. शिक्षा रूपी हथियार से ही समाज और राष्ट्र तरक्की का मार्ग प्रशस्त संभव हो पाएगा.

इस मौके पर अवकाश प्राप्त प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवनंदन प्रसाद सिंह, स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवराज सिंह, अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिवेदी,  विद्यालय के वरीय शिक्षक देवेश कुमार, बलवीर कुमार, राजीव रंजन, आलोक कुमार, मोहम्मद नजमुद्दीन, गोविन्द कुमार आदि मौजूद थे.

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article