चेरिया बरियारपुर की टीम 89 रनों के लक्ष्य को 10.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर फाइनल मैच को अपने नाम करते हुए विजेता शील्ड कब्जा जमाया
डीएनबी भारत डेस्क

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के विशाल ग्राउंड में तीन दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I जिसके प्रायोजक संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा I जिसमें बरौनी, धबौली, कोरीयाही, चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय, 11 स्टार दनियालपुर आदि के कुल 12 टीम इस टूर्नामेंट में भागीदारी निभायी I दिनांक 28.03.2025 शुक्रवार को संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के ग्राउंड में चेरिया बरियारपुर बनाम 11 स्टार दनियालपुर के बीच शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया I
मैच का प्रारंभ संत पॉल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह के टॉस कराने और उनके द्वारा बल्ले बाजी के शुरुआत के साथ हुआ I 11 स्टार दनियालपुर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 88 रन के योग पर पूरी टीम सिमट गई, वहीं चेरिया बरियारपुर की टीम 89 रनों के लक्ष्य को 10.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर फाइनल मैच को अपने नाम करते हुए विजेता शील्ड कब्जा जमाया I चेरिया बरियारपुर के बिट्टू का बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज दिया गया I इस प्रकार चेरिया बरियारपुर के टीम विजेता तो 11 स्टार दनियालपुर के टीम को उप विजेता घोषित किए गए
वही 11 स्टार दनियालपुर के अंकित को बेस्ट बल्लेबाज का ट्रॉफी प्रदान किया गया I मैच के समापन पश्चात सभी प्लेयर को बधाई एवं शुभकामनाओं के पारितोषिक प्रदान किया गया Iइस मैच के को-प्रायोजक माँ इंदु नेत्र अस्पताल बरौनी, वत्स सेवा समिति नयानगर, अनुपम ट्रेडर्स तेघड़ा, महा लक्ष्मी ट्रेडर्स तेघड़ा, सत्यम क्लासेस तेघड़ा एवं फ़ीजिक्स कॉंसेप्ट तेघड़ा की सराहनीय भूमिका रही I
दोनों टीमों के हौसला अफजाई करने के लिए स्टेज पर मौजूद थे – संत पॉल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह, हरे राम राय, संजय राय, लुढ़क सिंह, श्याम प्रसाद, सरोज राय, शिक्षक भीम कुमार, डॉ राजेश कुमार, चंदन कुमार ( वत्स सेवा समिति, रोबिन राज ( वत्स सेवा समिति) के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे I
कमेंट्री में रोशन पाठक, सचिन सिंह राजपूत, रोबिन सिंह ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया I वहीं स्कोरर की भूमिका में हैप्पी शूटर, राजा भैया मौजूद थे I
डीएनबी भारत डेस्क