डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत हसनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय युवक विवेक कुमार की शनिवार की शाम बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि विवेक कुमार शाम को तेघड़ा बाजार से अपने घर हसनपुर जा रहे थे तभी हसनपुर गांव के समीप ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में गिर गई।
- Sponsored Ads-

दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे ईलाज के लिये चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज