बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पीपरा दोदराज परबंदा गांव में 48 घंटा से लापाता युवक का कपड़ा और जूता बरामद, परिजन का रोरोकर बुरा हाल।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के पीपरा दोदराज पंचायत के परबंदा गांव से एक 40 वर्षीय दिलीप महतो 25 जनवरी की रात करीब 8 बजे से लापता है। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में दिलीप महतो की पत्नी ने बताया कि वह 25 जनवरी की शाम करीब 5 बजे माध्यमिक विद्यालय परबंदा व स्थानीय पंचायत भवन की साफ-सफाई करने की बात कहकर घर से गए थे। उसके बाद से उसके पति का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ बता रहा।
पत्नी ने पुछताछ के दौरान पुलिस को यह भी बताया कि 26 जनवरी को उनके फोन से एक व्यक्ति ने मुझसे बातचीत की और खेत में उनके कपड़े होने की सूचना दी थी। घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने अपने दलबल के साथ वहां पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं। लापता व्यक्ति का घर से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसके कपड़े व जूते को बरामद किया है।
थानाध्यक्ष ने आस-पास के करीब चार किलोमीटर के परिक्षेत्र में लगे मकैई, रैंचा, झाड़ी, नहर, नाले, पोखर सहित आस-पास के भु-भागों पर खोजबीन की गई। लेकिन लापता युवक का कुछ अता-पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की मांग पर एसडीआरएफ की टीम ने अरुण कुमार के नेतृत्व में आसपास के बलान नदी व नहरों में करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू किया।वहां भी लापता युवक का कुछ अता-पता नही चल सका है।
इस संबंध में अरुण कुमार ने बताया कि शव पानी में अगर होता तो 24 घंटे के बाद खुद ऊपर आ जाता। उसकी पत्नी व उनके रिश्तेदार का कहना है कि गांव के ही बदमाशों ने उसके अपहरण कर हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हलांकी स्थानीय पुलिस द्बद्वा लगातार लापता दिलीप कुमार की खोजबीन की जारही है।
पीड़ित पत्नी द्वारा इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस के द्वारा विभिन्न विंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा