डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रहे प्रश्नपत्र लीक एवं 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ परीक्षा रद्द कर पुनः आयोजित करने की मांग को लेकर संयुक्त छात्र-युवा मोर्चा में एआईवाईएफ, एआईएसएफ, आईसा, एनएसयूआई, आईवाईसी, एसएफआई, डीवाईएफआई सहित सभी वाम-जनवादी छात्र-नौजवान संगठनों द्वारा बेगूसराय के जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में संयुक्त रूप से छात्र-युवा पंचायत का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईवाईएफ के धीरेन्द्र कुमार, आइसा के विशाल कुमार, एनएसयूआई के राज गौतम, एसएफआई के देवदत्त वर्मा के अध्यक्ष मंडल ने किया वहीं मंच संचालन महिला नेत्री वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताज़वर ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के बिहार राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार की डबल इंजन की सरकार छात्र नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसका उदाहरण 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली एवं इस सवाल को लेकर आंदोलित छात्रों पर दमन पूर्वक कार्रवाई है।
यह सरकार गरीब घर के छात्र नौजवान जो अपना पेट काटकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और जब वह नौकरी की तलाश में परीक्षा देने के लिए जाते हैं तब प्रश्न पत्र लीक करा देती है।हम सभी छात्र युवा साथियों को इसके खिलाफ एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की जरूरत है। वहीं एआईएसएफ के जिला सचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जो यह छात्र-युवा पंचायत आयोजित किया गया है। यह वर्तमान की निरंकुश तानाशाही सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के कारण जिस छात्र सोनू ने आत्महत्या की, यह आत्महत्या नहीं बल्कि सांस्थानिक हत्या है। हमारी मांग है कि सोनू के परिजनों को पांच करोड़ रुपए मुआवजा मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम को डीवाईएफआई नेता रजनीश कुमार, एनएसयूआई के प्रिंस कुमार, बसंत कुमार, आइसा के सोनू फर्नाज, डीवाईएफआई के अजय कुमार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-युवाओं ने भाग लिया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट