मांगे पूरी नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी।
डीएनबी भारत डेस्क

जिला परिषद नालंदा के अधिकारियों एवं कर्मियों के मनमानी रवैया के विरोध में जिला परिषद सदस्यों ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करना शुरू कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन नहीं होता है और ना ही बैठक की कार्यवाही की निर्धारित समय में उपलब्ध होती है।
नालंदा जिला परिषद अंतर्गत मनरेगा की योजनाओं का क्रियान्वन शून्य है। जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय में अफसर शाही होने के कारण जिले में विकास का कार्य अवरुद्ध हो चुका है। योजनाओं की राशि भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।
अपने-अपने क्षेत्र में हमें जनता को जवाब देना पड़ता है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा इतना ही नहीं अगर इससे भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा और आत्मदाह भी करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क