लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा को लेकर नालंदा के छात्र छात्राओं में आक्रोश, करेंगे परीक्षा का बहिष्कार

DNB Bharat

16 जनवरी से 21 जनवरी तक बैचलर लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा होनी है।

डीएनबी भारत डेस्क 

आगामी 16 जनवरी से 21 जनवरी तक बैचलर लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। तभी तो मकर सक्रांति के दिन नालंदा कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की मांग है कि हम लोगों की बैचलर लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा इस बार बिहारशरीफ में ना लेकर पटना में लिया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

जिसका कई कॉलेजों के छात्र छात्राएं विरोध कर रही है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में हम लोगों का यह परीक्षा पटना में लिया जा रहा है। हमलोग कैसे इस कड़ाके की ठंड में परीक्षा देने के लिए पटना जाएंगे। खासकर छात्राओं को इतनी दूर परीक्षा देने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

छात्राओं ने कहा ठंड के मौसम में परीक्षा लगातार 6 दिनों तक होगी। ऐसी सूरत में पटना से लौटने के क्रम में शाम भी हो जाता है। छात्राओं का शाम में पटना से बिहारशरीफ लौटना उचित भी नहीं है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर हमारी मांगों को कॉलेज प्रबंधन नहीं मानती है। तो सैकड़ों छात्र इस परीक्षा का बायकाट कर देंगे।

आज इसी मांग को लेकर नालंदा कॉलेज किसान कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। इस संबंध में नालंदा कॉलेज के प्रिंसिपल रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि यह मामला यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जुड़ा है इसीलिए इसमें कॉलेज के तरफ से कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article