एनटीपीसी की तरफ से दिनकर विकास समिति को सौंपा गया 500 कुर्सी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

एनटीपीसी बरौनी के सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत आवासीय परिसर में बुधवार को आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख रमाकांत पंडा द्वारा दिनकर स्मृति विकास समिति, सिमरिया की कार्यकारणी के सदस्यों को 500 सौ कुर्सियाँ प्रदान की गयी। वहीं परियोजना प्रमुख पांडा के बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास हेतू कि परियोजना के समीपवर्ती क्षेत्रों में सांस्कृतिक धरोहर के प्रति एनटीपीसी सजग है और विभिन्न गतिविधियों द्वारा इसे सुनिश्चित भी किया जाता है। उन्होंने समिति को अधिकाधिक गतिविधियों के संपादन हेतु प्रेरित किया।

- Sponsored Ads-

राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास अवसर पर समिति के सदस्यों ने परियोजना प्रमुख को दिनकर साहित्य, स्मारिका तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के सचिव प्रदीप कुमार, अध्यक्ष क़ृष्ण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, समन्वयक राजेश कुमार सिंह एवं अमरदीप कुमार सुमन, एनटीपीसी से उप महाप्रबंधक, डी एस कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक माहताब आलम, के एन मिश्रा, दिनकर शर्मा (मानव संसाधन) आदि टीम के सदस्य मौजूद थे।

बीहट, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार

Share This Article