Header ads

प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे साइकिल सवार मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के सिंघौल थानाक्षेत्र अंतर्गत सुशील नगर एनएच 31 के पास की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया। जिससे मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के समीप की है।

मृतक व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर गांव के रहने वाले गणेश दास के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि गणेश दास बाजा मिस्त्री थे। परिजनों ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान का मूर्ति विसर्जन करने के बाद मृतक गणेश दास अपने साइकिल पर सवार होकर घर वापस अमरौर लौट रहे थे।तभी सुशील नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कुचल दिया।

जिससे घटनास्थल पर ही गणेश दास की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी, मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक पूरे परिवार को भरण पोषण करने वाले एकमात्र सहारा थे।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article