बेगूसराय जिले में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा

DNB Bharat Desk

यूपी की तर्ज पर बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमित भूमि पर बने मकानों को किया गया ध्वस्त

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में लगातार सड़कों एवं सार्वजनिक जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और इसको लेकर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमित भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज तेघड़ा अनुमंडल के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक से लेकर तारा अड्डा तक दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा ।बेगूसराय जिले में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा 2 इसमें तेघरा के एसडीओ राकेश कुमार ,सीओ रश्मि कुमारी एवं स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। गौरतलब है कि लोगों के द्वारा सरकारी जमीन एवं सरको की भूमि को अतिक्रमण कर वहां फुटपाथ की दुकान लगाई जाती है एवं धीरे-धीरे लोगों ने भूमि पर कब्जा कर लिया था । जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार की जा रही है । पदाधिकारियों ने बताया की आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए अभी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू

Share This Article