वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर परना मुखिया हत्या से आक्रोशित मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना

DNB Bharat

मुखिया संघ ने सरकार से मुखिया को आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने की मांग की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बुधवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर मुखिया संघ ने परना मुखिया की निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में मुखिया संघ ने धरना दिया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह ने किया। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने मुखिया हत्याकांड में संलिप्त अपराधी की जल्द गिरफ्तारी एवं स्पीड ट्रायल के माध्यमिक से फांसी की सजा और वर्तमान मुखिया को आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने की मांग की।

- Sponsored Ads-

मौके पर प्रखंड क्षेत्र के नौलाडीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, और पर्रा पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत के जंनप्रतिनिधीयों ने परना के मुखिया विजेन्द्र शर्मा ने कहा जनप्रतिनिधि जनता सेवा में तत्पर हैं। लेकिन असमाजिक तत्वों व बेखौफ अपराधी द्वारा लगातार मुखिया को निशाना बनाया जा रहा है।

धरना कार्यक्रम को नौला सरपंच विश्व नाथ पंडित, गेंहरपुर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुखराम महतो, पर्रा पंचायत मुखिया अस्जद मल्लीक, जगदर पंचायत मुखिया आशा देवी, डीहपर पंचायत मुखिया राजीव कुमार, भवानंदपुर पंचायत मुखिया दीपक कुमार, पूर्व प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि अजय झा, वीरपुर पश्चिम पंचायत मुखिया त्रिपुरारी सिंह उर्फ भेंटरु, वीरपुर पूर्वी पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह उर्फ बुटाली, वीरपुर पश्चिम पंचायत समिति सदस्य रीता चौरसिया, पर्रा पंचायत समिति नवीन सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। आए दिन अपराधीयों के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है।

अपराधीक घटनाओं को देखते हुए सरकार के द्वारा इछुक जंनप्रतिनिधीयों को आर्म्स लाइसेंस देने से संबंधित जिला में पत्र भी आया जिसे नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे हालात में प्रशासन पंचायत जनप्रतिनिधि के सुरक्षा की गारंटी करे। नहीं तो हम जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उपस्थित वक्ताओं ने सरकार से दिवंगत मुखिया के आश्रित परिवार को एक सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया। सभा के अंत में पांच सुत्री मांग प्रखंड पदाधिकादी को सौंपा गया।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article