समस्तीपुर में सड़क हादसे में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग के वीरसहिया गांव के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 
बिहार के समस्तीपुर जिला में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग के वीरसहिया गांव के पास की है। यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें एक डॉक्टर हैं जबकि दूसरा उनके ही क्लिनिक में काम करता था।

जानकारों के मुताबिक़ घटना प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर घटी है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को धर-दबोचा। मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के हरिचक वार्ड-14 के रहने वाले डॉ शशिभूषण कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के अभिषेक कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

वहीं घायल महिला की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़क हादसे में मौत की ये पहली घटना नहीं है बल्कि इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है। लेकिन वाहन चालक के गति नियंत्रण पर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज

TAGGED:
Share This Article