बेगुसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की दूसरी बार जीत पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में बुधवार की जनता दल यूनाइटेड के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

- Sponsored Ads-

बेगुसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 2इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए को भारी सफलता मिली है। नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष के रूप में पहचान बना चुके नीतीश कुमार का जलवा अभी भी बिहार में कायम है।

बेगुसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 3वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और उस चुनाव में भी एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगी। इस मौके पर पार्टी के अखलाक अहमद,अमरेंद्र प्रसाद सिंह,बिनोद कुमार,कुंदन झा,प्रमोद कुमार साथी,रणजीत कुमार,गोपाल कुमार,रालोमो के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन आदि मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article