डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी कर दी। हालांकि इस हमले में केंद्रीय मंत्री बाल बाल बच गए, और उन्हें कोई चोट नहीं आई। दरअसल बक्सर में विगत कई दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन और थर्मल पॉवर प्लांट में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद किसानों से मिलने पहुंचे थे लेकिन उग्र भीड़ ने उनके ऊपर ही हमला कर दिया।
मामला बक्सर के बनारपुर गांव की है जहां थर्मल पॉवर प्लांट में तोड़फोड़ के बाद केंद्रीय मंत्री किसानों से मिलने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के आने के साथ ही लोगों ने उनसे सवाल दागना शुरू कर दिया कि आखिर इतने दिनों से आंदोलन चल रहा था तब आप किसानों की सुधि लेने क्यों नहीं आए थे।
घटना को लेकर बनारपुर गांव के ग्रामीण अशोक तिवारी ने बताया कि इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है किसी भी स्तर पर किसान इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करते किसानों के भेष में आए असामाजिक तत्व की पहचान कर उन्हें कार्यक्रम में आने से रोकने का भी प्रयास किसान करेंगे।